खगडि़या, दिसम्बर 19 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि एप्रोच सड़क से पुल को जोड़ने की लिए सड़क निर्माण की लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। दियारा क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने की लिये सर्वे सड़क की पैमाईश की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गईं है। उल्लेखनीय है कि दियारा की समस्या के निदान के लिए गत 13 मार्च को दैनिक हिन्दुस्तान ने पुल बनकर तैयार कई वर्षो से नहीं बनी एप्रोच सड़क शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन बाद विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लिया तथा एप्रोच सड़क निर्माण के लिए पैमाइश का कार्य अंचल अमीन के माध्यम से इन दिनों शुरू कर दिया गया है। सर्वे सड़क की पैमाईश शुरू होने की सूचना मिलते ही दियारा में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस पुल को एप्रोच सड़क से जोड़ते ही खगड़िया व भागलपुर जिले के चार गांव सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का दियारा आ...