नई दिल्ली, जुलाई 9 -- एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 साल से एप्पल में काम कर रहे हैं और वर्तमान में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।सबीह खान का सफर सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। स्कूली दिनों में वे अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए और बाद में अमेरिका आकर बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और फिर RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। 1995 में वे एप्पल में शामिल हुए, लेकिन इससे पहले जीई प्लास्टिक्स में इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके थे। एप्पल में उन्होंने कंपनी के ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्...