मुंगेर, दिसम्बर 20 -- असरगंज, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दावों के बावजूद असरगंज प्रखंड अंतर्गत अद्रास गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र 17 वर्षों से बदहाली का शिकार है। इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन 10 जुलाई 2008 को पूर्व स्वास्थ मंत्री शकुनी चौधरी ने किया था। उद्घाटन के समय क्षेत्र के ग्रामीण जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, कि अब क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव एवं मरीजों को इलाज कराने चार किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र असरगंज नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन यह उम्मीद अबतक अधूरी है। केन्द्र पर वर्ष 2008 से ही चिकित्सक, फर्मासिस्ट, ड्रेसर, एलटी , लिपिक, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सहित अन्य सृजित पद पर स्वास्थ कर्मी की नियुक्ति अबतक नहीं हो पायी है। 193 तरह की दवाओं मे...