रुडकी, दिसम्बर 26 -- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से बनाए गए झंडा चौक की हालत बदतर होती जा रही है। लाखों रुपये की लागत से वर्ष 2023 में नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से बनाए गए इस चौक का रखरखाव न होने से यह अब बदहाली के आंसू बहा रहा है। चौक पर लगी रेलिंग पूरी तरह उखड़ चुकी है, वहीं सीढ़ियों और गोलाई पर लगाए गए पत्थर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...