अंबेडकर नगर, दिसम्बर 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ब्लाक कटेहरी के एपीओ और पीठापुर सरैया ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक रही है। मनमानी तरीके से मनरेगा के धन के बंदरबांट की शिकायत पर राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी ने जांच कर कर सेवा समाप्ति की संस्तुति की है। ग्राम प्रधान मोहनी निषाद ने राज्य मंत्री से शिकायत की थी। ग्राम पंचायत पीठापुर सरैया विकास खण्ड कटेहरी की प्रधान मोहिनी निषाद और समाजसेवी आनंद सिंह काजू ने खण्ड विकास अधिकारी एवं एपीओ की ओर से बिना किसी जानकारी दिए और अनियमितता के ग्राम सभा में मनरेगा का करने का की शिकायत की थी। आरोप है कि ग्राम सभा में रोजगार सेवक ने 20 श्रमिकों के सापेक्ष 37 श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान निकाल लिया। जबकि मौके पर 15 से 20 ही श्रमिक काम करते थे। जिसमें से 70 से 75 आयु वाले भी काम कर...