आरा, अगस्त 26 -- -सिविल सर्जन के नहीं आने पर सड़क जाम की दी चेतावनी सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के अमरूहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक के प्रत्येक दिन नहीं आने को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी तालाबंदी जारी रखी। मंगलवार को भी ग्रामीण सुबह नौ बजे से ही पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश आडवाणी, सरपंच मदन मोहन राय, समिति सदस्य कस्मुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अमरुहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में तालाबंदी रखी। तालाबंदी करने वाले ग्रामीणों प्रतिनियुक्त डॉक्टर को सप्ताह सभी दिन एपीएचसी आने, एपीएचसी में नियुक्त कर्मियों का रोस्टर साझा करने व कमिटी के गठन के बावजूद यश का खाता नहीं खोले जाने तक एपीएचसी को आगे भी बंद रखने की बात कही है। विदित हो कि यश का खाता नहीं खुलने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में व...