नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- अमेरिकी न्याय विभाग ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी जांच की नई खेप के दस्तावेज जारी किए है। इन 11,000 से अधिक फाइलों में लगभग 29,000 पेज और दर्जनों वीडियो क्लिप शामिल हैं, जिनमें कुछ जेल के अंदर फिल्माए गए हैं। इन डॉक्युमेंट्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन के प्राइवेट जेट की फ्लाइट रिकॉर्ड में आया है। हालांकि, अधिकारियों ने ट्रंप पर किसी आपराधिक संलिप्तता का आरोप नहीं लगाया है। एपस्टीन की 2019 में न्यूयॉर्क जेल में मौत हो गई थी, जो आत्महत्या मानी जाती है। यह भी पढ़ें- दीपू से प्रमोशन का था झगड़ा और मजहब का अपमान बताकर मार डाला? हैरान कर रहे खुलासे डॉक्युमेंट्स में एक अहम ईमेल शामिल है, जो 7 जनवरी 2020 का है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन के निजी जेट पर पहले रिपोर्ट की गई संख्...