मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज में डीएनबी (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू करने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की टीम मंगलवार को पहुंची। निरीक्षण दल में आईजीआईएमएस, पटना के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार दुबे एक्सपर्ट के रूप में शामिल थे। उन्होंने एसकेएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग में उपलब्ध संसाधनों, मशीनों, शिक्षण व्यवस्था और मरीज देखभाल से जुड़ी सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। इसके बाद टीम सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक पहुंची, जहां सुपर स्पेशियलिटी विभागों में लगे आधुनिक उपकरणों का मूल्यांकन किया। टीम ने सुपर स्पेशियलिटी के आईसीयू का भी निरीक्षण किया और मरीजों की गंभीर देखभाल से संबंधित व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी और प्...