पाकुड़, अगस्त 14 -- पाकुड़। एनीमिया मुक्त भारत अभियान में पाकुड़ जिले ने अभूतपूर्व काम करते हुए उपलब्धि हासिल की है। पाकुड़ जिला इस अभियान में संताल परगना में अव्वल रहा वहीं पूरे झारखंड में दूसरे पायदान पर रहा। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार पाकुड़ जिला ओवरऑल 79.5 फीसदी आबादी को एनीमिया मुक्ति अभियान के तहत सप्लीमेंट प्रदान किए गए हैं। वहीं संताल में 73.1 फीसदी कवरेज के साथ दुमका जिला दूसरे स्थान पर रहा है। जानकारी के अनुसार पाकुड़ में 8-9 माह के 77 फीसदी बच्चों को इस अभियान के तहत कवर किया गया है। वहीं पांच से नौ साल तक के 84 फीसदी बच्चों, 10-19 साल तक के 95 फीसदी किशोरों को इस अभियान के तहत कवर किया गया है। वहीं बात करें गर्भवती माताओं की तो 95 फीसदी माताओं तथा स्तनपान कराने वाली 46 फीसदी महिलाओं को एनीमिया मुक्त अभियान के तहत...