पिथौरागढ़, सितम्बर 19 -- मुनस्यारी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग व एनएसएस ने शुक्रवार को पोषण माह मनाया। गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर निधि मारौठिया ने विद्यार्थियों को एनीमिया के लक्षणों, इसकी रोकथाम, मासिक धर्म से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया। डॉ.अमित टम्टा व डॉ.प्रशांत जोशी ने विद्यार्थियों से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा। यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ.दुर्गेश कुमार शुक्ला, एनएसएस से डॉ.पुष्पा कालाकोटी,डॉ.राजेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...