छपरा, अक्टूबर 6 -- छपरा, एक संवाददाता।डॉ. कुमारी अर्चना द्वारा लिखी गई पुस्तक एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स का विमोचन सोमवार को किया गया। गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा में आयोजित पुस्तक का विमोचन प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर, प्रो. अंजर आलम, निरशु नारायण सिंह , सचिता देवी ने संयुक्त तौर पर किया। प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा है कि डॉ अर्चना की यह पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने अनुसंधान और अध्यापन के अनुभव को जिस सहजता से पुस्तक में प्रस्तुत किया है। वो युवा शिक्षिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत है । भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि आर.एस.एस. महिला कॉलेज सीतामढ़ी के भौतिकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर (अतिथि) डॉ. कुमारी अर्चना के द्वारा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में...