चम्पावत, सितम्बर 9 -- लोहाघाट। राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में राष्ट्रीय निशान जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी के स्वयंसेवकों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और उन्हें नशा न करने का संकल्प दिलाया। मंगलवार को कार्यक्रम के में पीएलवी भवान सिंह फर्त्याल ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और इतिहास के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। पीएलवी नवीन पंत ने नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई और युवाओं को इसके विरुद्ध प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त पीएलवी मनोज जोशी ने साइबर क्राइम के खतरों के बारे में बताया तथा टोल फ्री नंबर्स की जानकारी साझा की, ताकि छात्र सतर्क रह सकें। इस मौके पर एनसीसी कमांडर आयुष कुमार, सचिन उप्रेती, जतिन भट्ट, दीपांशु उप्रेती, पंकज भंडारी, विनोद भट्ट, तरुण पंत, अदीब...