कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के पुल ए में बुधवार को नाइट क्रिकेट क्लब सालमारी और कटिहार क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। एनसीसी सालमारी ने कटिहार क्रिकेट एकेडमी को 40 रनों से हरा दिया। सालमारी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य दिया। नाईट क्रिकेट क्लब सालमारी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बबलू ने सर्वाधिक 35 बॉल पर 62 रन, अजय ने 27 बॉल पर 31 रन, सलाउद्दीन ने 14 बॉल पर 24 रन और मुद्दसीर ने 21 बॉल पर 17 रन बनाए। गेंदबाजी में कटिहार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अतुल ने 3 विकेट, सौर्य और रवि ने 2-2 विकेट और पीयूष, राहत और सुजल ने 1-1 विकेट लिए। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने...