गोंडा, सितम्बर 19 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार को थाने में आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री एनसीसी प्रशिक्षण के लिए घर से निकली थी, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। महिला के अनुसार,उनकी बेटी ने स्थानीय इंटर कॉलेज की तरफ से एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए घर से रवानगी की थी। हालांकि, निर्धारित समय के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिवार को चिंता होने लगी। इस संबंध में परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज की है। यह मामला अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापता लड़की का पता लगाने और उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए तल...