सीवान, अगस्त 28 -- कसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एएसके पांडेय के निर्देशन में सीएटीसी-7 2025 का सफल संचालन हो रहा है। विद्यालय व महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के लिए यहां दस दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। इस दौरान नेतृत्व, अनुशासन व टीम वर्क जैसे गुणों को विकसित किया जा रहा है। शिविर में सीवान, छपरा व गोपालगंज के 600 एनसीसी छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण में जवाहर नवोदय विद्यालय व अन्य महाविद्यालयों के 300 बालक व 200 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। शिविर में एकता व अनुशासन के साथ-साथ छात्रों को जो कि कैडेट्स के रूप में बहाल होकर आए हैं, उन्हें कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर में हथियार प्रशिक्षण, ड...