बुलंदशहर, जनवरी 15 -- डीपीबीएस कॉलेज में एनसीसी 41वीं बटालियन द्वारा थल सेना दिवस धूमधाम से मनाया। प्राचार्य ने सेनिकों के शौर्य और पराक्रम की चर्चा की। गुरुवार को डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. जीके सिंह के निर्देशन में एनसीसी 41वीं बटालियन द्वारा थल सेना दिवस का शुभारंभ ध्वजा रोहण व राष्ट्रगान कर किया। कार्यक्रम में परदादा-परदादी की छात्राओं ने "सबको मिले शिक्षा" विषय पर नुक्कड़ नाटक तथा एसडीपीडी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को सीधे देशभक्ति और राष्ट्रसेवा से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए कैडेट्स को अपने कर्तव्य याद रखने तथा कैडेट्स को सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने का संदेश दिया। कैप्टन डॉ. यजवेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्र सेव...