दुमका, अगस्त 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। 4 झारखंड एनसीसी गर्ल्स बटालियन, हजारीबाग समूह की कैडेट्स ने आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान लघु शस्त्र फायरिंग अभ्यास में अपनी उत्कृष्ट दक्षता और अनुशासन का प्रदर्शन किया। इस दौरान कैडेट्स को खड़े होकर तथा लेटकर लक्ष्य साधने की विधियों के साथ-साथ हथियारों की देखभाल और संचालन संबंधी बारीकियों से भी अवगत कराया गया। कमान अधिकारी कर्नल अनिल कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि निशानेबाजी केवल खेल नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन, धैर्य और एकाग्रता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जो कैडेट्स बेहतर प्रदर्शन करेंगी, उन्हें विशेष प्रशिक्षण के अतिरिक्त अवसर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा, ज...