रुडकी, अगस्त 25 -- फोनिक्स विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर के चौथे दिन सोमवार को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने कैडेटों को बदलते युग में बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैडेटों को सोशल मीडिया में सतर्कता बरतने, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर बुलिंग, डेटा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित किया और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कैडेटों को डिजिटल अरेस्ट और हाउस अरेस्ट से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम की जड़ अक्सर डर और लालच होता है। साथ ही, उन्होंने साइबर अपराध की पहचान और उससे बचाव के तरीकों को भी विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार त्या...