भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एनसीसी 4 बिहार बटालियन ने ऑल इंडिया थल सेना कैंप में सफलता प्राप्त करने वाले कैडेटों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। सोमवार को कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप दो सितंबर से 12 सितंबर तक दिल्ली में संपन्न हुआ। इस कैंप में देश भर के 17 डायरेक्टरेट के कैडेटों ने हिस्सा लिया। भागलपुर से 4 बिहार बटालियन के कैडेट मनीष कुमार एवं विद्या कुमारी, ऑब्सटेकल और टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में अपने भागीदारी पेश की। कैडेट प्रशांत कुमार, अर्पित कुमार, रमन सत्यार्थी, संजीव कुमार, तुलसी कुमारी एवं सोनाली कुमारी ने मैप रीडिंग कंपटीशन में 4 बिहार बटालियन का परचम लहराया। टीम में शामिल कैडेटों को कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट मंडल और उनकी ट्रेनिंग टीम सूबेदार...