सीतापुर, अक्टूबर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। एनसीसी कैडेटों के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्रीकृष्णा कॉलेज में किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न कॉलेजों के 535 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में शुक्रवार को कैडेटों को टीबी रोग के लक्षण, बचाव, उपचार की जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी। कैडेटों को निक्षय मित्र रूप में पंजीकृत कर टीबी मरीजों को गोद लेने अथवा गोद दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि ने कैडेटों को बताया कि सभी क्षय रोगियों को अपने उपचार का कोर्स पूरा करना चाहिए तथा समुचित पोषक आहार लेने चाहिए। इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं, औद्योगिक घरानों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनाकर इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की...