गंगापार, दिसम्बर 19 -- मई देवकली जगतपुर स्थित सैनिक पीजी कॉलेज में 15वीं यूपी बटालियन एनसीसी के नेतृत्व में आयोजित विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर युवा आपदा मित्र योजना कार्यक्रम के तहत कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का व्यवहारिक एवं जीवनोपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर कैडेट्स सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे। राज्य आपदा मोचन बल के प्रशिक्षक कांस्टेबल गौरव यादव एवं आदर्श अग्निहोत्री द्वारा बाढ़ एवं भूकंप जैसी आपदाओं में खोज एवं बचाव कार्यों के अंतर्गत हीलिंग सर्च, लाइन सर्च तथा मल्टीपल रूम सर्च की तकनीकों का गहन अभ्यास कराया गया। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने शिविर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स की सुरक्षा एवं ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। इ...