बलिया, जुलाई 14 -- बलिया, संवाददाता। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 90 यूपी बटालियन की ओर से प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में सफल कैडटों को एनसीसी का 'बी प्रमाण दिया गया। प्रमाण मिलने के बाद कैडेट खुशी से झूम उठे। शहर के सिविल लाइन में स्थित एनसीसी भवन पर आयोजित कार्यक्रम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आरएस पूनिया ने अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के करीब 282 कैडटों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इनमें 101 सीनियर विंग (एसडब्ल्यू) तथा 181 सीनियर डिवीजन (एसडी) के कैडेट शामिल हैं। कनर्ल पूनिया ने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के 'बी प्रमाण पत्र को सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले कैडेटों को बधाई दी। कहा कि यह प्रमाण पत्र एनसीसी प्रशिक्षण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और कैडेट को यह कई लाभ प्रदान करता है। उन...