मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बैंगरा में एनसीसी के 11 छात्रों को रैंक देकर ऑफिसरों ने उनके हौसले बढ़ाये। सोमवार को रैंक पाने के बाद छात्र काफी उत्साहित हुए। एसोसिएट एनसीसी सेकेंड ऑफिसर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कैसेट्स की रैंकिंग पिछले दो सालों के दौड़ान किये गये उनके प्रदर्शन के आधार पर हुई। सार्जेंट मेजर का रैंक एक छात्र को मिला। जबकि, दो छात्रों को सार्जेंट, पांच छात्रों को कॉरपोरल और तीन छात्रों को लांस कॉरपोरल का रैंक दिया गया। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर आशुतोष मिश्रा, प्रिंसिपल राधाकांत सिंह रमन, हवलदार कुंदन थापा आदि उपस्थित थे। कंपनी सार्जेंट मेजर रौशनी परवीन, सार्जेंट प्रिंस कुमार, सार्जेंट आयुष सिंह आदि को रैंक से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...