मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरधना। जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाड़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर की सीनियर एवं जूनियर डिवीजन विंग के गठन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। शुक्रवार को 70 बटालियन एनसीसी से आए अधिकारी में संजय कुमार, पूजा तोमर, विनोद कुमार एवं कुलदीप सिंह द्वारा चयन प्रक्रिया कराई गई। सीनियर व जूनियर डिवीजन के लिए 25-25 कैडेट्स का चयन किया गया। विद्यालय में एनसीसी की स्वीकृति मिलने पर जनता आदर्श इंटर कॉलेज परिवार की ओर से पूर्व राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर का आभार जताया। विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार सोम एवं प्रधानाचार्या डॉ. मंजू देवी ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रसेवा, अनुशासन, चरित्र निर्माण और नेतृत्व के गुण विकसित होंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र क...