रुद्रपुर, जुलाई 11 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी मैम में की गई एनसीसी की सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के हवलदार विनोद गोस्वामी एवं हवलदार टी भूटिया ने भर्ती का निरीक्षण कर विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन किया। भर्ती में 35 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस मौके पर प्रबंधका सुरेन्दर कौर, प्रधानाचार्य आरिज अलवी, लेफ्टिनेंट दीपेन्द्र गुरूंग एएनओ, थर्ड ऑफिसर मुकेश पांडेय एएनओ, नवीन चन्द पीआई, ललित चन्द पीआई ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...