मुंबई, दिसम्बर 18 -- महाराष्ट्र में एनसीपी कोटे से मंत्री माणिकराव कोकटे ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। 1995 के धोखाधड़ी और साजिश मामले में सजा पर कोर्ट द्वारा रोक नहीं लगाने के बाद कोकटे ने इस्तीफा दिया। कोकटे इस साल सरकार से इस्तीफा देने वाले एनसीपी के दूसरे मंत्री बन गए हैं। एनसीपी प्रमुख डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को कहाकि कोकटे ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहाकि कोकटे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और देवेंद्र फडणवीस को भेज दिया गया है। माणिकराव कोकटे भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति सरकार में खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। उनके इस्तीफे पर पार्टी प्रमुख अजित पवार ने कहाकि अदालत के फैसले के बाद उन्होंने ऐसा किया है। हमारी पार्टी कानून को सबसे ज्यादा महत्व देती है। यह फै...