प्रयागराज, अगस्त 30 -- उत्तर मध्य रेलवे ने 12.7 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित कर वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 118.7 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया। सौर ऊर्जा से बिजली के इस उत्पादन से रेलवे के राजस्व में 5.34 करोड़ रुपये की बचत हुई है। अब एनसीआर में 18 मेगावाट के सौर ऊर्जा सयंत्रों को स्थापित करने की दिशा में भी काम चल रहा है, जिससे कि कुल स्थापित सौर क्षमता 30 मेगावाट से भी अधिक हो जाएगी। यह कार्य आगामी वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस वर्ष 15 और सर्विस बिल्डिगों को प्रमाणपत्र दिलवाने के लिए काम चल रहा है। एनसीआर में 3294 किलोमीटर रेलमार्ग को इलेक्ट्रिक कर दिया है, इससे हर साल न केवल सात हजार करोड़ लीटर डीजल बच रहा है बल्कि हजारों टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है। 490 इलेक्ट्रिक इंजनों से पांच लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है।...