नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लावारिस कुत्तों के कारण कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। कुत्तों के काटने पर लोग चुपचाप इंजेक्शन लगवा के चले आते हैं। लावारिस कुत्तों से एनसीआर को मुक्त कराना है। ये बातें शुक्रवार को सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहीं। लावारिस कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर तीन साल से आंदोलन चला रहे लोक अभियान के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सरकार से लावारिसकुत्तों की समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों को लेकर कुछ पशु प्रेमियों ने एक अलग ही माहौल बना रखा है। विजय गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें प्रशासन इस समस्या की अनदेखी कर रहे ...