प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के कार्यवाहक महाप्रबंधक नरेश पाल ने यात्री सुविधाओं की जांच का तरीका बदल दिया है। मुख्यालय के अफसरों को भी यह पता नहीं चलता कि वह किस स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि प्रयागराज जंक्शन चलो। वहां पहुंचकर उन्होंने गाड़ी व ड्राइवर को छोड़ दिया और अचानक सीमांचल एक्सप्रेस में बैठकर कानपुर पहुंच गए। स्टेशन पर मौजूद अधिकारी उन्हें पहचान कर सन्न रह गए। उन्होंने वहां यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद वह राजधानी एक्सप्रेस से प्रयागराज लौट आए। प्रयागराज जंक्शन पर उन्होंने ओवर चार्जिंग की शिकायत का सत्यापन करने के लिए खुद एक स्टॉल से पानी की बोतल खरी...