प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे में लोको पायलटों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंजनों में टॉयलेट लगाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। रेलवे ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहले चरण में मालगाड़ियों के इंजनों में टॉयलेट लगाने के बाद अब सवारी रेलगाड़ी के इंजन में टॉयलेट लगाया जाएगा। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के कुल 288 मालगाड़ी इंजनों में से अब तक 132 इंजनों में टॉयलेट लगाए जा चुके हैं। शेष इंजनों में भी जल्द यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह व्यवस्था लंबे समय से लोको पायलटों की मांग रही है, क्योंकि लंबी दूरी की ड्यूटी के दौरान उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। दूसरे चरण में एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों के इंजन शामिल किए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयार...