नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Vikran Engineering Share: विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से एक और बड़ी कामयाबी मिली है। कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 400 मेगावाट का ग्रिड से जुड़ा सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत Rs.459.20 करोड़ है, जिसमें GST शामिल नहीं है। कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार, 25 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी। इस ऑर्डर को अगले 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी। बता दें कि कल शुक्रवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानी EPC मॉडल पर मिला है, जिसमें बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) से जुड़े सभी काम शामिल हैं। इसके तहत सोल...