नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Coal india share: दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी- कोल इंडिया लिमिटेड अब एनर्जी सेक्टर में एंट्री करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया ने 5 गीगावाट क्षमता की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। कोल इंडिया ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब कोयले की मांग में गिरावट देखी गई है। भविष्य में भी यह गिरावट जारी रहने की आशंका है। ऐसे माहौल को देखते हुए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का प्रयास कर रही है।रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना की डिटेल कोल इंडिया के टेंडर पोर्टल पर मंगलवार को प्रकाशित दस्तावेजों के अनुसार कंपनी ने 3 गीगावाट सोलर और 2 गीगावाट विंड एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण के लिए रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। बता दें ...