हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। नव भारत जागृति केंद्र के अमृतनगर स्थित संयोजन कार्यालय परिसर में एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा परियोजना अंतर्गत रेमेडियल कोचिंग सेंटर की छात्राओं के लिए वार्षिक वाचन, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 14 आरसीसी से छह-छह चयनित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण किशोरी बालिकाओं में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति कौशल एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनबीजेके के माइक्रो क्रेडिट विभाग के प्रभारी सुधीर उपाध्याय थे। जिन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि कोई भी कभी नहीं हारता, या तो जीत मिलती है या सीख मिलती है। जीत हमेशा दूसरे स्थान पर रहती है, सीख सबसे महत्वपूर्ण होती है...