पलामू, अक्टूबर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के सोमवार को होने वाली तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार दिन के 10.35 बजे मेदिनीनगर के हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के अलावा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद कालीचरण सिंह शिरकत करेंगे। 77 गोल्ड मेडल समेत 1046 छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी डिग्री- रविवार को एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा के का...