पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह तीन अक्तूर की जगह अब छह अक्तूबर को होगी। तेज गति से तैयारी की जा रही है। एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को एनपीयू के प्रशासनिक भवन में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी। साथ ही कहा कि उनकी बात राजभवन से हुई, राजभवन ने तिथि परिवर्तन की जानकारी दी है। दो अक्तूबर को दशहरा का पर्व था और तीन अक्तूबर को दीक्षांत समारोह होना निश्चित था। दशहरा को देखते हुए तिथि में बदलाव किया गया है। समारोह जीएलए कॉलेज स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित होगी। कुलपति ने कहा कि अतिथि के चेंजिंग रूम, विश्रामगृह आदि की व्यवस्था एनपीयू परिसर के नवनिर्मित कुलपति बिल्ला में की गई है। अगर राज्यपाल सह कुलाधपति सड़क मार्ग से आएगें तो एनपीयू के प्रशासनिक भवन के...