पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह एक या दो सितंबर को होगा। कुल सचिव डॉ एसके मिश्रा ने पत्र जारी कर सभी संकायाध्यक्षों, स्नातकोत्तर विभागों के सभी विभागाध्यक्षों, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के सभी प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्राचार्य, विश्वविद्यालय पदाधिकारीगण, विश्वविद्यालय के सभी स्तर के शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, विद्यार्थियों को सूचित किया है। परीक्षा नियंत्रक ने वर्ष 2021 से लेकर 2024 पास आउट कर चुके इच्छुक विद्यार्थियों को उपाधि लेने के लिए पांच अगस्त तक आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...