भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर सोमवार को पूरे बिहार में सरकारी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कामकाज किया। शहर के बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के बैनर तले मायागंज अस्पताल में भी शांतिपूर्ण विरोध किया गया। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि एक सितंबर 2005 को बिहार में राज्य कर्मियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई अंशदायी पेंशन स्कीम (एनपीएस) को लागू किया गया था। बिहार में पेंशन बंद होने के 20 वर्ष पूरे हो गये। उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पक्ष एवं प्रतिपक्ष दल से पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग की जायेगी। इसको लेकर पूरे सितंबर माह में आंदोलन होगा। प...