मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- मधेपुरा। सदर प्रखंड के एनपीएस गढ़िया स्कूल में बुधवार को एक आदर्श पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक-अभिभावक, छात्रों के बीच सकारात्मक संवाद का आयोजन हुआ। इस मीटिंग में छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन पर अपना विचार रखा। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत विकास और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मूल्यवान सुझाव साझा किए गए। विद्यालय के बच्चों द्वारा सभी अभिभावकों को तिलक लगाकर एवं फूलमाला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डीपीओ एसएसए अभिषेक कुमार और बीईओ सोनी गुप्ता ने बैठक में भाग लेकर विद्यालय में शिक्षकों व अभिभावकों के विचारों और उपयोगी सुझावों ने मीटिंग को और अधिक प्रभावी एवं प्रेरणादायी बना दिया। अतिथियों ने अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए सहयोग की...