प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अंशदायी पेंशन स्कीम का दो अरब दो करोड़ चौहत्तर लाख नब्बे हजार रुपये सरकारी अंशदान जारी हो गया है। वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मदन लाल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को गुरुवार को धनराशि जारी करते हुए निर्देशित किया है कि जिन कर्मचारियों के फंड मैनेजर नहीं बदले गए हैं उनके खातों में तत्काल धनराशि स्थानांतरित कर दी जाए। जिन प्रकरणों में कर्मचारिचों के फंड मैनेजर बिना कर्मचारियों की लिखित सहमति के बदले गए हैं तथा वर्तमान में जांच चल रही है, उनके विषय में कर्मचारी की लिखित सहमति के बाद ही धनराशि ट्रांसफर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...