गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-84 स्थित ऐलान मॉल से सेक्टर-83 होते हुए गांव खेड़की दौला को जोड़ रही सड़क (एनपीआर) के टेंडर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसके बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से बोली में सफल रहे ठेकेदार को टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। जीएमडीए ने तीन महीने पहले इस सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर आमंत्रित किए थे। इसके तहत चार कंपनियों ने आवेदन किया है। टेंडर में आरक्षित कीमत 19 करोड़ रुपये है। इस राशि से नए सिरे से इस मुख्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने के बाद सेक्टर-82, 82ए, 83 में विकसित रिहायशी सोसाइटियों के अलावा गांव सिंही और खेड़की दौला के निवासियों को राहत मिलेगी। जीएमडीए की मौजूदा योजना के मुताबिक इस मुख्य सड़क को तीन-तीन लेन का नए स...