कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार स्थित एनडी कालोनी में स्थापित पूजा पंडाल में श्रीराम कथा का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय दिवस की कथा श्रवण कर श्रोता अल्हादित नजर आये। साध्वी देवी मीरा किशोरी (मां कामाख्या उपासक) शिव सती चरित्र का सुन्दर वर्णन कर रही हैं। दूसरे दिन उन्होंने मां पर्वती के जन्म, कामदेव के भस्म होने एवं भगवान शिव द्वारा विवाह के लिये सहमत होने की कथा सुनाई। विवाह प्रसंग के दौरान कथा पंडाल में बम बम भोले, हर हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्र एडवोकेट, संजय तिवारी, हरी प्रसाद पांडेय, प्रमोद पांडे, विजय पांडेय, सीबी सिंह, आचार्य राजकुमार मिश्र, अजय सेठ, दीपांशु केसरवानी, राजेश सिंह गौतम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...