बस्ती, दिसम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी सेल व नगर थाने की टीम ने प्रभावी पैरवी कर आठ आरोपितों को 10 वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। पुलिस कार्यालय के अनुसार 14 अक्तूबर 2021 को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया था। इस संबंध में आरोपित सुरेंद्र गुप्ता निवासी खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपैट्टी जनपद कुशीनगर, राजमोहन सिंह, रामेश्वर सिंह और धीरज कुमार निवासीगण अहिरौलीदान थाना तस्यासुजान जनपद कुशीनगर, सुनील सिंह निवासी बरवाराजापाकड़ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, सूरज कुमार निवासी बड़वा बीट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, रवि भारती, मुसाफिर भारती निवासीगण जुडावलपुर थाना भोरे जनपद गोपालगंज, बिहार के विरुद्ध पंजीकृत किया ग...