बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- सत्ता संग्राम एनडीए सरकार में चल रहा गुंडा राज, अपराधियों का मनोबल चरम पर : माले भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च कर जताया विरोध फोटो : भाकपा मार्च : बिहारशरीफ शहर में मंगलवार को प्रतिरोध मार्च में शामिल भाकपा-माले के सुरेंद्र राम, संतोष मांझी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार में एनडीए सरकार में गुंडा राज चल रहा है। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का मनोबल चरम पर है। बिहारशरीफ शहर में मंगलवार को प्रतिरोध मार्च में भाकपा माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि दलितों, अतिपिछड़ों और महिलाओं पर हमला करने वालों को सरकार बचाने में लगी है। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। भाकपा माले जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज से यह प्रतिरोध मार्च रांची रोड होते हुए अस्पताल चौक पहुंची। वहां सभा में लोगों ने सरका...