मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्परपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खादी भंडार चौक स्थित मैरेज हॉल में रविवार को पान समाज का कार्यक्रम हुआ। इसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। अध्यक्षता रामचरित्र दास व संचालन राजीव कुमार दास ने किया। आयोजन का नेतृत्व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि पान समाज अब हाशिये पर नहीं रहेगा, बल्कि भाजपा और एनडीए संग मिलकर अपनी सशक्त पहचान बनाएगा। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा पान समाज बिहार की सामाजिक-आर्थिक संरचना का अहम हिस्सा है। इस अवसर पर पान समाज के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्ण भरोसा जताया। कार्यक्रम में विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार व योगेन्द्र दास बबलू थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...