नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा जल्द फाइनल हो जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इस पर अंतिम निर्णय लेकर ऐलान कर दिया जाएगा। दावा किया कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से इन्टैक्ट है। सीटों को लेकर सहयोगी दलों के बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में इस बार विकास बनाम जंगल राज का चुनाव होने वाला है। आज बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शाम चार बजे दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस होने वाला है जिसमें पूरी डिटेल का ऐलान किया जा सकता है। राज्य में एक से दो चरणों में चुनाव कराने की मांग चुनाव आयोग से किया है। हालांकि अंतिम फैसला चुनाव आयोग को लेना है। इधर एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ...