पटना, अक्टूबर 5 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा है कि राज्य की जनता भाजपा-एनडीए के भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है। रविवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि 20 वर्षों के एनडीए सरकार में 70 हजार से अधिक हत्याएं हुईं। 35 हजार से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। एक लाख से अधिक अपहरण हुए और तीन लाख से अधिक चोरी की घटना हुई है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 2,862 हत्याएं, 902 दुष्कर्म और 14371 अपहरण हुए हैं। एनडीए के नेता सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए झूठा बयानबाजी कर रहे हैं। बिहार की जनता ने नीतीश-भाजपा सरकार को हटाकर पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली तेजस्वी सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...