पटना, दिसम्बर 17 -- अब एनडीए के अंदर ही अलग-अलग पार्टियों के बीच नेताओं की छीनाझपटी होने लगी है। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के कई नेताओं को उपेंद्र कुशवाहा ने तोड़ लिया और अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया। चिराग पासवान की पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की एंट्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा में हुई है। उपेंद्र कुशवाहा ने इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इन नेताओं में एलजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता रहे ए के वाजपेयी भी शामिल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने वाले नेताओं को बधाई दी है। कुशवाहा ने कहा कि इन नेताओं के जुड़ने से राष्ट्रीय लोक मोर्चा ना सिर्फ बिहार बल्कि यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में भी संगठनात्मक तौर पर मजबूत...