खगडि़या, अगस्त 28 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन गुरुवार को कोसी इंटर विद्यालय, पनसलवा के मैदान में होगी। इसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मंत्री प्रेम कुमार, लोजपा आर के वरिष्ठ नेता सहित घटक दलों के अन्य नेता भाग लेंगे। इसे सफल बनाने के लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को एनडीए के घटक दल जदयू, भाजपा, लोजपा आर के नेता व कार्यकर्ता तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह, चौथम प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत कुमार, गौतम पासवान, जुगेश कुमार, मोहन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का अलग-अलग टीम विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर सम्मेलन को...