जहानाबाद, सितम्बर 21 -- किंजर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए द्वारा कुर्था विधानसभा का सम्मेलन मंगलवार को किंजर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इस आशय की जानकारी अरवल जिला जदयू अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री, कई विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक पूर्व मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में भाजपा, जनता दल यू, एलजेपी (आर), रालोमो तथा हम सेक्युलर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...