मधुबनी, सितम्बर 22 -- लदनियां। एनडीए के सभी घटकों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन खाजेडीह स्थित जेसीकेएल उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को विधायक मीना कामत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने की। संचालन राजेन्द्र राम ने किया। कार्यकर्ताओं ने मंच पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंत्री शाह नवाज हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद दिलकेश्वर कामत, विधायक मीना कामत का स्वागत भारी भरकम फूल की माला से किया गया। मंत्री श्री हजारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति व इमानदारी अतुलनीय है। इनके शासनकाल में बिहार के सभी वर्गों का विकास हुआ है। संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करनेवाला पहला व्यक्ति नीतीश कुमार ही है। पूर्व मंत्री शाह नवाज हुसैन ने कहा कि त...